फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी ग्रामीण बैंक बडौदा शकूराबाद शाखा में शुक्रवार की देर रात लगभग 1बजे अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवाल काटकर सेंध लगाने का असफल प्रयास किया। इसके बाद में मेंन शटर के दो ताले गैस कटर से काटे दिए और बैंक अंदर घुसे। इसके बाद अंदर लगा एक और ताला काटकर बैंक में घुस गए। अपने बचाव के लिए बैंक में लगे सायरन का तार भी काट दिया।
बैंक के अंदर रखी हुई लोन के काजगो की अलमारी को भी गैस कटर से काटने का असफ़ल प्रयास किया। जब घटना की भनक पडोसी को लगी, तो उसने तत्काल 100 नम्बर पर सूचना दी। देर रात सूचना पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। इसके बाद बैंक स्टॉप भी पहुँचा। बैंक मैनेजर सुभम अवस्थी ने बताया कि ताला काटकर चोरी का असफल प्रयास किया गया है। सायरन का तार काटा गया है।
बैंक में कैशियर विक्रान्त सचान व चपरासी चंद्रभान कार्यरत है। वही थाना प्रभारी बकेवर संगीता सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जब चोर पकड़े जायेंगें।फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक साक्ष्य जुटाए है।