Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चाम्पा में 2 हादसे, 4 घायल, सेना के जवान की हालत नाजुक

जांजगीर-चाम्पा : जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोग घायल हुए है. जिसमें 1 सेना का जवान शामिल है. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सारागांव की सोन नदी के पास कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई है. हादसे में 3 लोगों को चोट आई है और तीनों घायलो को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. घटना के वक्त कार में 3 लोग सवार थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आलोक पटेल, उज्ज्वल मिरी और जयराम साहू कार में सवार होकर बरमकेला से बिलासपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सारागांव के सोन नदी के पास कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई है. हादसे से तीनों को चोट आई है और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

दूसरी घटना में घायल सेना के जवान को चाम्पा रेलवे स्टेशन में उतारकर बीडीएम अस्पताल ले जाया, जहां सेना के जवान की हालत गम्भीर है और उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रहने वाले सेना का जवान रमन सिंह राजपूत, हीराकुंड एक्सप्रेस से रायगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. ट्रेन में यात्रा के वक्त वे बाथरूम गए थे. इस दौरान वे भूपदेवपुर में ट्रेन से गिर गए. इसके बाद उन्हें ट्रेन से ही चाम्पा लाया गया और संजीवनी 108 की मदद से चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. सेना के जवान के सिर पर गम्भीर चोट आई है.

Advertisements
Advertisement