वाराणसी: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने के लिए रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचें. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री अश्वनी वैष्णो ने बताया कि, कुंभ को लेकर पिछले 3 सालों से तैयारी चल रही थी इसके तहत कई रिंग भी बनाए गए हैं. 13000 सर्विसों की शुरुआत की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है, हमारी संस्कृति का एक बहुत बडा महापर्व है. इसको लेकर रेलवे की तरफ से विस्तृत तैयारी की गई है, इस तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचा हूं, यह तैयारी पिछले 3 सालों से चल रही है, इसके तहत कई नए ब्रिज, कई वेटिंग एरिया, कई होर्डिंग एरिया, डबलिंग, स्टेशन के रिमॉडलिंग, यार्ड के ये सारे काम कंपलीट हुए है.
अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि, महाकुंभ में चार जो बड़े स्नान हैं उसमें आशा है कि, देशभर से श्रद्धालु स्नान करने आएंगे. उनके लिए पूरी डिटेल व्यवस्था की गई है. उन्होंने अयोध्या और काशी में श्रद्धालुओं के आगमन के विषय पर बताते हुए कहा कि, इसको लेकर एक रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. जिसमें प्रयागराज से अयोध्या लोक आसानी से जा सके पूरे चाररिंग रेल की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए बड़े-बड़े होडिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, जहां यात्रियों को रोकने की व्यवस्था है जब गाड़ी आए तो उन्हें वहां से जाने में आसानी हो. कुंभ के 45 दिनों में टोटल 13000 सर्विसेज चलेंगे.