रायपुर: छत्तीसगढ़ में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना की शुरुआत हो रही है. सीएम विष्णुदेव साय आज इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना का शुभारंभ सीएम साय करेंगे.
मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना: मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, ताकि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.
सरगुजा को 495 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा जिले में 495 करोड़ 23 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.जिसमें 154 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से बने 145 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 340 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से बने 1047 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को 549 करोड़ से ज्यादा की सौगात: मुख्यमंत्री साय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 549 करोड़ 26 लाख रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जिला चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे. यह हॉस्पिटल 100 बेड वाला है. इस अस्पताल में 8 विशेषज्ञ डॉक्टर, 10 मेडिकल अफसर और काफी संख्या में पैरा मेडिकल टीम पदस्थ की गई है.