पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खैरतला इलाके में शनिवार रात एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. देसी बम बनाने के दौरान हुए इस विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा मामून मोल्ला के घर में हुआ, जहां देसी बम बनाने का काम चल रहा था. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत ढह गई और पूरा घर मलबे में बदल गया. घटना के बाद राहत कार्य के दौरान तीन शव बरामद किए गए.
मृतकों की पहचान मामून मोल्ला, शकीरुल सरकार और मुस्ताकिन शेख के रूप में हुई है. इनमें मुस्ताकिन शेख सागरपाड़ा की महारब कॉलोनी का निवासी था, जबकि मामून मोल्ला और शकीरुल सरकार खैरतला के निवासी थे. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. लोग भयभीत हैं और घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हालात को काबू में रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, मकान के मलबे की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल था. यह घटना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और देसी बम निर्माण के खतरों को उजागर करती है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है.