Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर : दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

मिर्ज़ापुर : उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर में दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. एक बाइक में मामा-भांजी सवार थे. जिसमें मामा कि दर्दनाक मौत हो गई. वहीं भांजी गंभीर रूप से घायल है. हादसा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप दुईमुहिंया मोड़ के आगे आदर्श कालेज के पास का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौहां गांव निवासी अंकित 18 वर्ष अपनी बाइक से 13 वर्षीया भांजी को लेकर घर लौट रहा था. तभी दुईमुहिंया मोड़ के पास सामने से आ रहे एक अन्य बाइक से टकरा गया. दोनों बाइकों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि मामा की मौके पर मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मदद की और आनन -फानन में मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया.

जहां घायल भांजी का इलाज जारी है. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisements
Advertisement