Left Banner
Right Banner

मिलिए विदिशा के मुख्यमंत्री से, जो अब बन गए हैं ‘मामा’

विदिशा : आपने अनोखे नाम वाले कई लोगों के बारे में सुना होगा पर ऐसा नाम शायद ही सुना हो. दरअसल, विदिशा में मुख्यमंत्री नाम के एक शख्स की कहानी सामने आई है, जो अपने नाम के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अबतक अगर मुख्यमंत्री शब्द को विदिशा से जोड़ा जाता था तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम की चर्चा होती थी, पर अब विदिशा के मुख्यमंत्री कुशवाह का नाम सुनकर लोग अचरज में पड़ रहे हैं. खास बात ये है कि विदिशा के मुख्यमंत्री अब ‘मामा’ भी बन गए हैं.

कौन हैं विदिशा के मुख्यमंत्री?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं विदिशा में रहने वाले मुख्यमंत्री कुशवाह नाम के व्यक्ति की, जो पेशे से लोडिंग ऑटो चालक हैं. वे सुर्खियों में कुछ इस तरह आए कि हाल ही में उनकी बहन के घर बेटी हुई और वे मामा बन गए. ऐसे में ‘मुख्यमंत्री बने मामा’ विदिशा में खूब ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में “मामा” के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मशहूर हैं. लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग हो चली है.

विदिशा के मुख्यमंत्री बने मामा

मुख्यमंत्री कुशवाह की बहन ने 26 नवंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद से विदिशा में ‘मुख्यमंत्री बने मामा’ और ‘मामा बने मुख्यमंत्री’ हर किसी की जुबां पर है. वहीं मुख्यमंत्री कुशवाह के मुताबिक उन्होंने अपनी भांजी के जन्म की खुशी में ‘बेटियों को जीने दो’ ग्रुप से संपर्क किया, जो नवजात बच्चियों के जन्म पर मुफ्त कपड़े उपलब्ध कराता है. ग्रुप की ओर से दिए गए कपड़े मुख्यमंत्री कुशवाह ने अपनी भांजी के लिए इंदौर भेजकर मामा का फर्ज निभाया.

कैसे पड़ा मुख्यमंत्री नाम?

विदिशा की लटेरी तहसील के रूसिया गांव के रहने वाले मुख्यमंत्री कुशवाह बताते हैं कि उनके दादजी और पिताजी सरपंच रहे हैं पर उनके पिताजी बाद में चुनाव हार गए थे, जिसके बाद 1995 में उनका जन्म हुआ तो उन्होंने उनका नाम मुख्यमंत्री रख लिया. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री कुशवाह अपने गांव और अब विदिशा में मशहूर हैं. 31 साल के मुख्यमंत्री कुशवाह कहते हैं, ‘मेरा नाम सुनकर लोग खूब हंसते हैं, कुछ मजाक भी उड़ाते हैं. कई लोग नाम की बहुत तारीफ भी करते हैं. मुझे अच्छा लगता है.’

Advertisements
Advertisement