Left Banner
Right Banner

MP में अनोखी चोरी! कंटेनर ट्रक से गायब हो गई 10 लाख रुपये से ज्यादा की Maggi

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक से 10 लाख रुपये से ज्यादा की Maggi चुरा ली गई.

दरअसल, कंटेनर भोपाल के रहने वाले शब्बीर का है. शब्बीर ने बताया कि 28 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद से कंटेनर में 10 लाख 71 हज़ार रुपये की मैगी पैकेट्स कटक (ओडिशा) के लिए लोड किए गए थे. ट्रक जब भोपाल पहुंचा तो शब्बीर ने ड्राइवर को कॉल किया लेकिन फोन बंद था.

इसके बाद ड्राइवर ने 4 तारीख को किसी और के मोबाइल से फोन कर बताया कि उसको और क्लीनर को अज्ञात व्यक्ति शराब पिलाकर कंटेनर चुराकर चला गया. छानबीन के दौरान कंटेनर कोकता इलाके में मिल गया.

इसके बाद शब्बीर ने डायल 100 को कॉल कर पुलिस बुलाई और पुलिस की मौजूदगी में कंटेनर का दरवाज़ा खोला तो वो अंदर से पूरी तरह खाली था और उसके अंदर लोड 10 लाख 71 हज़ार रुपये की मैगी गायब थी. यही नहीं, कंटेनर का डीज़ल भी चोरी कर लिया गया. शब्बीर के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर उसके साथ करीब 1 महीने पहले ही जुड़ा था.

कंटेनर मालिक शब्बीर ने 11 मील पर बने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है जिसमें कंटेनर के दरवाज़े पर लॉक लगा हुआ है. लेकिन महज़ 5 किलोमीटर आगे जाकर ट्रक लावारिस हालत में मिलता है और अंदर से मैगी गायब हो जाती है. फ़िलहाल पुलिस कंटेनर मालिक के बयान दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की बात बोल रही है.

Advertisements
Advertisement