Left Banner
Right Banner

पुष्पा-2 में क्षत्रियों का अपमान? ‘शेखावत शब्द हटाए वर्ना…’, करनी सेना के राज शेखावत की चेतावनी

क्षत्रिय करणी सेना ने पुष्पा-2 फिल्म के निर्माता को चेतावनी दी है. करणी सेना ने फिल्म में शेखावत शब्द का गलत इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है. संगठन ने खुली चुनौती दी है कि अगर यह शब्द फिल्म से नहीं हटाया गया तो फिर घर में घुसकर मारपीट की जाएगी.

क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा है, ”पुष्पा 2 फिल्म में ‘शेखावत’ का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहें करणी सैनिक, जल्द फिल्म निर्माता की पिटाई की जाएगी.”

मारपीट की दे डाली धमकी

वीडियो में राज शेखावत कह रहे हैं, ”हाल ही में पुष्पा फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक बार फिर क्षत्रिय समाज का घोर अपमान किया गया है. शेखावत जो क्षत्रिय समाज की जाति है, जिसे निम्न तरीके से चित्रित किया गया. विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म उद्योग वाले वर्षों से क्षत्रिय समाज को बदनाम कर रहे हैं और फिर बदनाम किया गया है. फिल्म निर्माता ने शेखावत शब्द का जो इस्तेमाल किया है, उसे हटाए अन्यथा करणी सेना पिटाई भी करेगी और घर में घुसकर करेगी और जरूरत पड़ी तो किसी भी हद तक करणी सेना जाएगी.”

पहले भी कुछ फिल्मों पर करणी सेना ने जताई है आपत्ति

पुष्पा-2 मूल रूप से तेलुगू भाषा की फिल्म है, जिसे अलग-अलग भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हैं. पहली फिल्म सुपरहिट हुई थी, जिसके बाद लोग पुष्पा-2 का इंतजार कर रहे थे, जिसे सिनेमाघरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग सिनेमाघरों की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब करणी सेना ने किसी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. पूर्व में भी ऐसी कुछ फिल्में रही हैं, जिनपर इसने आपत्ति जताई थी.

Advertisements
Advertisement