गौरेला: रंजिश में फिर चाकूबाजी, भीड़भाड़ वाले गांधी चौक पर दहशत का माहौल

 

Advertisement

गौरेला :  एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. जिसमे जमानत में जेल से बाहर आए दाबेली दुकान संचालक के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर बदला लेने की नियत से चाकूबाजी की गई है. वही भीड़भाड़ वाले इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी होने से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला गौरेला थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके गांधी चौक का है.

दरअसल बीते 24 अक्टूबर को गौरेला के कमानिया गेट के पास दाबेली की दुकान संचालक गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी का कान्हा नामदेव से विवाद हुआ और विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर कान्हा नामदेव पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने भी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसके बाद गिरधारी सोनी और लवकुश दोनों भाई जमानत पर जेल से बाहर आ आए. लेकिन कान्हा नामदेव लगातार दोनों भइयों से चाकूबाजी की घटना को लेकर रंजिश रखता था और इसी दौरान सोमवार शाम जब गिरधारी सोनी भीड़भाड़ वाले गांधी चौक से अपने घर जा रहा था तभी गिरधारी सोनी पर कान्हा नामदेव ने चाकू से हमला कर दिया.

इस वारदात में गिरधारी सोनी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही घटना के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और कान्हा नामदेव को हिरासत में ले लिया और मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही करने में जुट गई है.

Advertisements