विष्णुदेव साय सरकार का 1 साल, तैयारियों को लेकर बालोद पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

बालोद: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा सोमवार को बालोद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बालोद से कलेक्ट्रेट मार्ग तक 4 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से बने सड़क निर्माण का लोकार्पण किया. इसके बाद शर्मा भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ बैठक में शामिल हुए.

मंडलों को दिया गया लक्ष्य: बता दें कि साय सरकार का एक साल पूरा होने पर जिला सहित मंडल अध्यक्षों को भी कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. विजय शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार है. उनकी सरकार ने जो काम किया हैं उसे लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी अनिवार्य हो इसीलिए वह लोगों से मिलने आए है.

साय सरकार का एक साल पूरा होने की तैयारी: बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 13 दिसबंर को उनकी सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो रहा है. इस अवसर पर रायपुर में भव्य कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंच रहे हैं. इसी की तैयारी को लेकर वह बालोद पहुंचे हैं.

मंडल से लेकर प्रदेश तक बदलेगा संगठन: गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा “आने वाले संगठन के चुनाव के बाद पूरा संगठन बदल जाएगा. मंडल अध्यक्ष का चुनाव पहले होगा फिर मंडल अध्यक्ष मिलकर जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इसके बाद यह व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष तक जाएगी. आपको सब कुछ नया मिलेगा.

वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में डिपार्टमेंट जनरल ऑफ पुलिस के कार्यकाल को लेकर कहा कि यह चयन की एक प्रक्रिया होती है और उन सब को फॉलो किया जा रहा है. उसके बाद नए डीजीपी का चयन किया जाएगा.”

13 दिसबंर को विष्णुदेव साय सरकार का एक साल पूरा: छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर 2023 को बीजेपी की सरकार बनी थी. विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी. 13 दिसंबर 2024 को विष्णुदेव साय सरकार एक साल पूरा करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. बीजेपी इस दौरान अपनी साल भर की उपलब्धि जनता के सामने रखेगी.

Advertisements
Advertisement