Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अमेठी में युवक की हत्या से सनसनी, खेत में मिला युवक का गला कटा हुआ शव, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई जहां देर रात गांव में ही आई एक बारात में शामिल होने गए युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने युवक का शव उसके खेत में ही फेंक दिया. देर रात से युवक को तलाश रहे परिजन जब खेत की तरफ पहुंचे तो युवक का खून से लतपथ शव मिला जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर मठिया गांव का है जहां का रहने वाला संजीव मिश्रा 27 वर्ष देर रात गांव में ही आई एक बारात में शामिल होने गया था। युवक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन उसका कहीं पता ना चला.

परिजन आज सुबह युवक को खोजते खोजते खेतों की तरफ पहुंचे तो खेत के बीच में युवक का शव पड़ा था जिसका गला कटा हुआ था.युवक के मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारो ने उसकी हत्या किसी और जगह पर की और शव को लाकर उसी के खेत में फेंक दिया। पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तरफ से एक व्यक्ति से विवाद होने की जानकारी दी गई है, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

पिता है बैंक कैशियर

मृतक संजीव मिश्र के पिता रजनीश मिश्र केनरा बैंक की जामो शाखा में कैशियर के पद पर तैनात है. रजनीश के मुताबिक 5 दिन पहले उनके बेटे का एक व्यक्ति से विवाद हुआ था और उसी व्यक्ति ने उनके बेटे की हत्या की है.

Advertisements
Advertisement