बसपा नेता डॉ. रामबरन सखवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज वायरल

मुरैना : जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत जग्गा चौराहे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ. रामबरन सखवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, डॉ. रामबरन सखवार अंबाह के गुरुद्वारा मोहल्ले से मिश्रा नगर की ओर जा रहे थे. जब वे अपनी मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे. तभी पोरसा चौराहे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बसपा नेता और एक गोवंश, जो कार के नीचे आ गया था. गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद कार चालक स्थिति देख मौके से फरार हो गया. डॉ. रामबरन सखवार को तुरंत अंबाह चिकित्सालय ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही अंबाह पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

 

डॉ. रामबरन सखवार की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वे बहुजन समाज पार्टी के एक सक्रिय और लोकप्रिय नेता थे. उनके परिवार और समर्थकों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement