Uttar Pradesh: अमेठी में पिल्लों के जन्म पर महिलाओं ने गाया सोहर, गांव में हुआ सामूहिक भोज…

Uttar Pradesh: अमेठी में कुत्ते ने पिल्लों को जन्म दिया तो गांव की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सोहर गाया. इसके बाद विधि-विधान से पूजन आदि के बीच कई रस्में निभाई गईं. मोहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


जायस कस्बे में जानवरों के प्रति मनुष्य का प्रेम अलग अंदाज में दिखा.कस्बे के वार्ड नंबर छह में चार दिन पहले एक कुत्ते ने बच्चों को जन्म दिया था. उसके बाद मोहल्ले की रेखा और सोनी ने कुत्ते के बच्चे का निकासन किया. उसे बकायदा नहलाया गया. मिठाई बांटी गई. भोज में मोहल्ले के लोग शामिल हुए.

रेखा ने बताया कि यह खुशी परिवार में एक नए सदस्य के आने जैसी है. कुत्ते को पाला गया था, उसने चार पिल्लों को जन्म दिया है. इसके बाद घर के बच्चों ने उसका जन्मोत्सव मनाने की जिद की. जिसके बाद सभी ने मिलकर जन्मोत्सव मनाया.

Advertisements
Advertisement