Uttar Pradesh: ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप, दो साल पहले हुई थी शादी, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में तीन दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में नया मोड़ आ गया है, मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, पोस्टमार्टम में विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है, मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र दर्जीपुर गांव का है.

Advertisement1

गांव निवासी ताहिर की शादी दो साल पहले दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दानूपट्टी गांव की सैरुननिशा के साथ हुई थी, सैरुननिशा की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत की खबर पाकर बहन के ससुराल पहुंचे भाई मोहम्मद असलम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसके गले और हाथ पर चोट के निशान मिले, जिसकी वजह से भाई ने हत्या की आशंका जताई.

भाई असलम ने बताया था कि, उसके जीजा ने रविवार भोर साढ़े तीन बजे फोन करके बताया कि, उसकी बहन की तबीयत खराब है. वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद ही उनका फोन आया कि वह घर चले आए हैं.

दो बार पहले भी हो चुकी है मारपीट

घर जाकर देखा तो बहन का शव चारपाई पर पड़ा था. गले पर घाव का निशान देखने के बाद मृतका के भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. असलम ने आरोप लगाया था कि, घटना से पहले भी दो बार और उसकी बहन के साथ मारपीट हुई थी. उस समय आपस में बैठकर मामले को सुलझा लिया गया था. वीडियोग्राफी में सैरुननिशा के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

रात में ही किया गया अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. अन्य जांच के लिए ब्लड और फूड सैम्पल को सुरक्षित किया गया है. मृतका के भाई असलम ने बताया कि रात को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement