Vayam Bharat

कमरे से गायब थी बीवी,बेड पर पड़ा मिला मोबाइल,खोलते ही पति का ठनका माथा

यूपी के गोरखपुर में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दोनों ने सोचा कि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगेगी. लेकिन प्रेमी की एक गलती से दोनों की हरकत का ससुरालियों को पता चल गया. प्रेमी अपना मोबाइल प्रेमिका के घर में ही भूल गया था. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां शादीशुदा महिला का गैर मर्द से चक्कर था. पति नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु में रहता है. पीछे से पत्नी अक्सर प्रेमी को घर बुलाती. एक रोज दोनों ने भागने का प्लान बनाया. प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेने उसके घर आया. सामान पैक किया और दोनों भाग गए. लेकिन प्रेमी एक गलती कर गया. जिस कारण दोनों की करतूत का भंडाफोड़ हो गया.

मामला गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के मिनवा गांव का है. जानकारी के अनुसार मिनवा के रहने वाले एक युवक की शादी छह महीने पहले महाराजगज के लेहड़ा क्षेत्र में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद पति कमाने के लिए बेंग्लुरु चला गया. इधर गांव में उसकी नई नवेली पत्नी का अपने मायके के आसपास के किसी युवक से पुराना संबंध था.

वो अक्सर फोन कर युवक को मिलने के लिए बुला लिया करती थी. शुरू-शुरू में किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ. लेकिन बाद में कुछ लोगों को शक होने लगा. दुल्हनिया के ससुराल वाले गोरखपुर शहर में रहते हैं. गांववालों के मुताबिक रविवार की रात उसने अपने प्रेमी को घर बुलाया. दोनों कुछ देर तक घर में रहे. इसके बाद वह युवक के साथ कहीं चली गई. फिर नहीं लौटी. इस दौरान युवक का मोबाइल दुल्हनिया के कमरे में छूट गया. उसी से यह बात कन्फर्म हुई कि दोनों का चक्कर था.

मोबाइल में क्या दिखा

मोबाइल में ससुरालियों ने दोनों के फोटो और मैसेज देखे. फिर नजदीकी थाने में जाकर तहरीर दे दी. पति को जब पत्नी की करतूत का पता चला तो वो फौरन घर आ गया. उसने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पति बोला- अगर पत्नी को मैं पसंद ही नहीं था तो क्यों उसने मेरी जिंदगी बर्बाद की. प्रेमी से ही शादी कर लेती. यहां मैं परिवार की खातिर दूसरे राज्य में कमाने के लिए गया हूं. पीछे से वो यह गुल खिला गया.

मायके वालों को नहीं थी भनक

महिला के मायके वालों का कहना है कि उन्हें बेटी के अफेयर की कोई जानकारी नहीं थी. बेटी ने खुद ही इस रिश्ते के लिए हां की थी. उसकी हां के बाद ही शादी रखी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों की तलाश जारी है. उधर, इलाके में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisements