Vayam Bharat

जशपुर: पीएम जनमन आवास योजना से पहाड़ी कोरवा आलू, सोगलत और बैशाखु के पक्के मकान का सपना हुआ पूरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जिले के पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति को आवास मिलने से जनजाति समुदाय के लोगों की चेहरे में खुशी और जीवन में सुकून देखने को मिलता रहा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का स्वयं के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है और उनके परिवारिक जीवन में बदलाव आ रहा है. विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पीएम जनमन का लाभ दूरस्थ अंचलों में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य वाले इलाकों के लोगों तक योजना का लाभ दिया जा रहा है.

ऐसे ही एक कहानी है बगीचा विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत ग्राम सुलेसा निवासी पहाड़ी कोरवा आलू पिता कोटेंग, सोगलत पिता लब्जी और बैशाखु पिता झीगो की. जिन्हें पीएम जनमन आवास योजना लाभ जिला प्रशासन के प्रयासों से मिला है. जब उन्हें शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पक्का आवास निर्माण हेतु आवास स्वीकृत होने और सहायता राशि प्राप्त होने की सूचना मिलते ही चेहरे पर मुस्कान आ गई. पीएम जनमन योजना के तहत् वर्ष 2023-24 में पहाड़ी कोरवा सुलेसा निवासी आलू, सोगलत और बैशाखु के लिए पक्के आवास निर्माण हेतु स्वीकृति मिली और शासन स्तर से दो-दो लाख रूपए आवंटन प्राप्त हुआ. जिससे उनके पक्के आशियाना का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. तीनों हितग्राहियों ने पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मिलने से जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

योजना से पक्का मकान बन जाने से अब हितग्राही आलू, सोगलत और बैशाखु को कई परेशानियों से एक छुटकारा मिल गया है. बारिश में छत से पानी टपकने या गीले दीवारों की चिंता भी दूर हुई. साथ ही सांप बिच्छुओं का भी डर नहीं रहा. अब वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है एवं सुखद जीवन व्यतीत कर रहा है.

Advertisements