इंडियन कोस्ट गार्ड ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा, 2 वोट भी की जब्त

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पप निगाह रखी जाती है. इस बीच तटरक्षक बल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुरक्षाबलों ने भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से आई दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही 78 बांग्लादेशी मछुआरों को भी हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि भारतीय तटरक्षक पोत अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास नियमित गश्ती कर रहा था. इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड को भारतीय समुद्री क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बिना देर किए जांच पड़ताल शुरू की. जांच मे पता चला कि दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावें “एफवी लैला-2” और “एफवी मेघना-5”, बिना इजाजत के भारतीय इलाके में मछली पकड़ रही हैं.

‘दोनों नावों का पंजीकरण बांग्लादेश में हुआ’

इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल ने फौरन कार्रवाई करते हुए इन दोनों नावों को रोका और जांच की. जिसमें पता चला कि इन दोनों नावों का पंजीकरण बांग्लादेश में हुआ है, इन दोनों नावों में 41 और 37 बांग्लादेशी नागरिक मौजूद थे. ICG ने दोनों नावों में मौजूद मछुआरों को पकड़ लिया.सभी मछुआरों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर

भारतीय तटरक्षक बल के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है. तटरक्षक बल ने इस ऑपरेशन को एक महत्वपूर्ण सफलता करार दिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ भारतीय समुद्री संपत्तियों की सुरक्षा के लिए है, बल्कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के मकसद से भी उठाया गया है. अधिकारियों ने साफ कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोकने और उन पर लगाम लगाने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बांग्लादेशी मछुआरे भारतीय जल क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसे हो. इससे पहले भी कई बार भारतीय तटरक्षक बल ने कई बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा है.

Advertisements
Advertisement