बेंगलुरु में 34 साल के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में कई नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. अतुल ने अपनी बीवी सहित पांच लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. फिर जान दे दी. इसके बाद अतुल का अंतिम वीडियो खूब वायरल हुआ. पुलिस ने फिर मामले में एक्शन लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. इस बीच अतुल का वो लेटर भी सामने आया है जो उसने अपने बेटे के लिए लिखा. लेटर पढ़कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पिता कितनी दर्द और तकलीफ में था.
अतुल ने अपने बेटे के लिए लिखा- अपने बेटे व्योम के लिए मैं कुछ कहना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए पर्याप्त समझदार बनेगा. बेटा व्योम जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं. लेकिन दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं. मुझे अब तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं आता जब तक कि मैं तुम्हारे फोटो न देखूं. अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ भी महसूस नहीं करता, सिवाय कभी-कभी हल्के से दर्द के. अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और ज्यादा उगाही की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
व्योम के लिए अतुल ने आगे लिखा- हो सकता है तुम्हें दुख हो लेकिन हकीकत यह है कि मुझे अब तुम एक गलती की तरह महसूस होते हो. ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है. जब तक मैं जीवित हूं और पैसे कमाता हूं, वे तुम्हें एक औजार की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे. लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा. मैं अपने पिता के लिए तुम्हारी जैसे 100 बेटों को कुर्बान कर सकता हू्ं. और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं. मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है.
किसी पर भरोसा न करना
अतुल ने बेटे के लिए लिखा- मेरे जाने के बाद कोई पैसा नहीं रहेगा. एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूरजान पाओगे. मुझे अक्सर हंसी आती है जब याद करता हूं कि मैंने तुम्हारी खातिर एक कार खरीदने का भी सोचा था. उसके लिए मैंने पैसे भी जोड़ना शुरू कर दिया था. कितनी मूर्खता थी मेरी. बेटे, न समाज पर भरोसा करना, न व्यवस्था पर, क्योंकि ये दोनों तुमसे अपना पेट भरना चाहती है. अगर मेरे खून का अंश तुममें जीता रहा तो तुम पूरे दिल से जीओगे, अपने दिमाग से खूबसूरत चीजें गढ़ोगे और समस्याओं को खत्म करोगे.
2038 में गिफ्ट खोले बेटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल ने अपने साढ़े चार साल के बेटे के लिए इस खत के अलावा एक गिफ्ट छोड़ा है. लेकिन उसने यह गिफ्ट खोलने से पहले एक शर्त रख दी है. अतुल ने 2038 में यह गिफ्ट खोलने के लिए लिखा है. इसके पीछे क्या वजह है यह फिलहाल किसी को नहीं पता. अतुल ने वायरल वीडियो में कहा- मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को मिले. देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या फैसला लिया जाता है.