ठेले वालों के समर्थन में गरजे विधायक, बोले- अधिकारियों ने परेशान किया तो हाथ तोड़ दूंगा

मुरैना :  हाथ ठेले वालों के लिए धरना दे रहे विधायक पंकज उपाध्याय का एक बयान विवाद का कारण बन गया है. उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “चाहे मुझ पर कार्रवाई हो जाए, मुझे कोई फांसी पर चढ़ा दे लेकिन अगर आगे से किसी भी अधिकारी ने ठेले वालों को परेशान किया, तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा”

विधायक का यह सख्त बयान नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेले वालों को उनकी जगह से हटाने के फैसले के विरोध में आया है. पंकज उपाध्याय ने ठेले वालों के लिए उचित स्थान की मांग करते हुए प्रशासन पर अन्याय का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये गरीब और मेहनत करने वाले लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि, उनका यह बयान अब राजनीतिक और कानूनी विवाद खड़ा कर सकता है. प्रशासन ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

Advertisements
Advertisement