संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं’. कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा, ‘आप लेडी किलर हो.’ इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
कल्याण बनर्जी ने कहा कि सिंधिया खानदान से महाराजा हैं तो क्या सब को छोटा समझते हैं. इसपर सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं. मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. कोई नहीं करेगा. हालांकि, बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी लेकिन सिंधिया ने कहा कि वह उनकी माफी को स्वीकार नहीं करेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कल्याण बनर्जी ने आगे कहा, ‘मेरा इंटेंशन सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था. कल्याण बनर्जी ने सॉरी कहा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया खड़े हुए और कहा कि हम सब यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आए हैं. आप नीतियों की आलोचना कीजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हर व्यक्ति सेल्फ रेस्पेक्ट के साथ आता है. इन्होंने सॉरी बोला लेकिन मुझे ये माफी स्वीकार नहीं. इन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है.’ कल्याण बनर्जी ने बोलना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
महिला सांसदों ने किया विरोध
कल्याण बनर्जी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की योजना बनाई है. महिला सांसदों का आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है. सांसदों की मांग है कि कल्याण बनर्जी को निष्कासित किया जाना चाहिए.
कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग
महिला बीजेपी सांसदों ने मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की है.