जशपुर: मनोरा जनपद में बैंक मेला का आयोजन सम्पन्न, बैंक लिंकेज के तहत 49 समूहों को ₹102.50 लाख का लोन और 46 सदस्यों हेतु ₹55 लाख का मुद्रा लोन वितरित

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनोरा के सामुदायिक भवन में विगत दिवस बैंक मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंक मेला में बैंक लिंकेज के तहत 49 स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 02 लाख 50 हजार रूपए ऋण राशि एवं मुद्रा लोन के तहत 46 सदस्यों को 55 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति देकर वितरण किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 17 समूहों को 25.50 लाख का फ्रेस लोन एवं 32 समूहों को 77 लाख रूपए का रिन्यूअल दिया गया है. इस अवसर पर जनपद सीईओ, एलडीएम, जिला पंचायत से अनामिका, सोनक्यारी के शाखा प्रबंधक विपिन टोप्पो, आस्ता ब्रांच से राजीव, मनोरा ग्रामीण बैंक से अमरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मीनाक्षी, बैंक मित्र, समूह से जुड़ी दीदी उपस्थित थीं.

Advertisements
Advertisement