रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार देर शाम भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया. लाल उमेद सिंह को पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. हरीश राठौर को मुख्यमंत्री सुरक्षा एसपी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे ने इस संबंध में आदेश जारी किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छत्तीसगढ़ आईपीएस ट्रांसफर: संतोष कुमार सिंह को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय अटल नगर रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया. आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14वी बटालियन धनोरा जिला बालोद पर पदस्थ किया गया. रवि कुर्रे 18वीं बटालियन मनेंद्रगढ़ को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कोरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. हरीश राठौर वीआईपी बटालियन माना को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है.
लाल उमेद सिंह रायपुर के नए एसपी: एसपी लाल उमेद सिंह 1996 बैच के पुलिस अधिकारी है. उनकी शुरुआती तैनाती बस्तर में रही. इस दौरान उन्होंने कई नक्सल एनकाउंटर किए. साल 2006 से 2015 तक सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे. रायगढ़, कोरबा, रायपुर और दुर्ग में भी काम किया. साल 2015 से 2017 तक पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे.