कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कमला हैरिस की हार पर जताया दुख, मस्क बोले- आप भी होंगे सत्ता से बाहर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार दुख जताया तो एलन मस्क ने उन पर बड़ा पलटवार किया. मस्क ने कहा कि वह भी सत्ता से बाहर होंगे. कनाडा में इक्वल वॉयस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रूडो ने कहा कि महिलाओं की प्रगति के खिलाफ लड़ने वाली कई ऐसी ताकते हैं जो उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहती लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.

ट्रूडो ने कहा कि वहां (अमेरिका) ऐसा नहीं नहीं होना चाहिए था. भले ही कभी-कभी मुश्किल होता है कि लेकिन हमें लगातार प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए. ट्रूडो ने कहा वह एक प्राउड फेमिनिस्ट हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था लेकिन अमेरिका ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को नहीं चुनने के लिए दूसरी बार मतदान किया.

 

ट्रूडो के बयान पर मस्क का पलटवार

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कि हर जगह महिलाओं के अधिकारों और महिलाओं की प्रगति पर हमला हो रहा है. कमला हैरिस की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला है. ट्रूडो के इस बयान पर टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने कड़ा पलटवार किया है. मस्क ने ट्वीट कर कहा, वह एक असहनीय टूल हैं. वह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे. ट्रंप पहले भी ट्रूडो पर हमला बोल चुके है. इससे पहले मस्क ने कहा था कि ट्रूडो अगला चुनाव हारेंगे.

ट्रंप ने ट्रुडो का उड़ाया मजाक, बताया कनाडा का गवर्नर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर बताया. दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि वो पद संभालते ही सबसे पहले कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि ये देश ड्रग्स और अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाते.

ट्रंप के इस ऐलान के बाद ट्रूडो ने इस पर चिंता जाहिर की थी. कनाडाई पीएम ने कहा था कि इस तरह के शुल्क से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. इस पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने ट्रूडो के सामने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पेशकश की.

Advertisements
Advertisement