Left Banner
Right Banner

इटावा : जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से लिए जा रहे रुपए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिए जांच के निर्देश

इटावा: इटावा के जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से रुपए लिए जाने का एक नया मामला सामने आया है। जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया और कार्रवाई करने की बात कही है।

एक बार फिर सुर्खियों में जिला अस्पताल

भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में रहा है। यहां अस्पताल की लापरवाही और इलाज के नाम पर मरीजों से पैसे लेने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। ताजा मामला भी इसी अस्पताल से जुड़ा है, जहां मरीजों को मुफ्त में इलाज मिलने चाहिए थे, लेकिन उन्हें आंखों के ऑपरेशन के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया गया। मरीजों के परिजनों का कहना है कि उनसे ऑपरेशन करने से पहले पैसे लिए गए।

इलाज के नाम पर लिए जा रहे रुपए

इटावा जिला अस्पताल में इलाज कर रहे मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि वे अपने मरीज को आंखों के ऑपरेशन के लिए अस्पताल लेकर आए थे, क्योंकि उन्हें पता था कि यहां इलाज मुफ्त होता है। लेकिन इसके बावजूद उनसे रुपए की मांग की गई और कहा गया कि पर्ची में पैसे रखकर दीजिए। एक तीमारदार ने ₹2000 दिए, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उनके मरीज से ₹4000 लिए गए।

सीएमएस ने दिए जांच के आदेश

जब इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) एमएम आर्या को हुई, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत आंखों के ऑपरेशन मुफ्त किए जाते हैं। अगर किसी से पैसे लिए गए हैं तो यह पूरी तरह से गलत है। सीएमएस ने सिविल लाइन पुलिस को मामले की जानकारी दी और अस्पताल की टीम को मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है।

Advertisements
Advertisement