कुशीनगर: नथुनिया पे गोली मारे…, गाना बजते ही क्यों मच गया बवाल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नथुनिया पे गोली मारे गाना बजते ही क्यों मच गया बवाल,वजह जान हो जाएंगे हैरान

Uttar Pradesh: कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बरात आई थी. आर्केस्ट्रा चल रहा था, इस दौरान नथुनिया पे गोली मारे फरमाइशी गीत को लेकर बराती और गांव वालोें में मारपीट हो गई, इससे भगदड़ मच गई, कई बराती चोटिल हो गए. सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस आई और विवाद शांत कराया, मारपीट होने के चलते अधिकांश बाराती रात को ही चले गए.

सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में मंगलवार की रात बरात आई थी, इसमें गोपालगंज (बिहार) जिले की नामी आर्केस्ट्रा पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने आई थी. आर्केस्ट्रा देखने आसपास के लोग व युवा भी आए थे. कार्यक्रम शुरू होते ही बरातियों व युवाओं की ओर से नर्तकियों के गाने पर रुपये लुटाने का सिलसिला शुरू हुआ तो वह चलता रहा.

आरोप है कि, कुछ युवा बार-बार भोजपुरी गीत नथुनिया पे गोली मारे की फरमाइश करने लगे. बरात पक्ष के लोगों ने आपत्ति करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक से यह गाना बजाने से मना कर दिया.

इसी बात को लेकर गांव के कुछ युवक बरातियों से उलझ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. स्टेज पर चढ़कर युवकों ने डांसरों के साथ भी बदसलूकी की. कई बरातियों को चोटें भी आईं. मौके पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए. पुलिस काफी देर तक जमी रही. थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है. कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी जांच करा रहा हूं.

Advertisements
Advertisement