पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर से कानपुर ACP Mohsin Khan की खुली पोल, IIT छात्रा को जाल में फंसाने गढ़ी थी ‘तलाक’ की झूठी कहानी

कानपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण में फंसे एसीपी मोहसिन खान चर्चा में हैं. पुलिस अधिकारी ने छात्रा के सामने अपनी पत्नी को तलाक देने की झूठी कहानी गढ़ डाली थी. छात्रा को अपने जाल में फंसाया, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट थी. यह सूचना छात्रा को उसके एक दोस्त के जरिए मिली. इसके बाद छात्रा ने जानकारी जुटाई तो बात सही निकली. फिर उसने एसीपी मोहसिन खान से इस पर बहस की, तो वह उल्टा छात्रा को ही धमकाने लगे और यह सफाई देने लगे कि परिवारवालों के दबाव में उन्हें अपनी पत्नी के साथ रिलेशन बनाने पड़े जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई. लेकिन तलाक होने के बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा. लेकिन मामला खुल गया था, इसलिए छात्रा को साफ पता चल गया कि एसीपी ने शादी के नाम पर धोखा देकर के उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया है. फिर उसने कानपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर अपने संस्थान के डायरेक्टर तक इसकी शिकायत कर दी.

गुरुवार की रात को छात्रा की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई. प्रशासन ने एसआईटी टीम को जांच के लिए गठित किया है और एसीपी को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.

कानपुर पुलिस में हड़कंप मचाने वाली इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है, क्योंकि एसीपी मोहसिन खान आईआईटी में छात्रा के साथ ही पीएचडी कर रहे थे. कानपुर पुलिस ने रात में ही छात्रा का मेडिकल कराया. शुक्रवार को उसका अदालत में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा.

लखनऊ के रहने वाले एसीपी मोहसिन खान साल 2015 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे. इसके पहले वह आगरा में थे. चर्चा तो यहां तक है कि आगरा में भी उनके खिलाफ कई जांचें शुरू हुई थीं. कानपुर आने पर उनको खान कलेक्टरगंज थाना और साइबर क्राइम सेल का जिम्मा सौंपा गया था.

 

Advertisements
Advertisement