जांजगीर-चाम्पा : जिले में 2 बड़े सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. पुटपुरा गांव में NH-49 पर कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरे युवक को गम्भीर चोट आई है. दोनों युवक, बाराद्वार क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद मार्ग से जा रहे अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने मौके पर रुक कर 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया है. घटनाकारित कार, बारात के लिए सजी थी. घटना के बाद मौके पर रायगढ़ पासिंग कार में सवार कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार लोगों को भी चोट आई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, बाराद्वार के विनोद केंवट और सकरेली गांव के ईश्वर, हलवाई का काम करते हैं. बाइक में सवार होकर दोनों बिलासपुर जा रहे थे. तभी यह घटना हुई है.
वहीं दूसरी घटना चाम्पा के बेरियर चौक के रेलवे अंडर ब्रिज की है जहां लोहे के खंभे से टकराने के बाद बाइक सवार युवक गौरव केंवट की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य 2 युवकों को बिलासपुर रेफर किया गया है. बाइक सवार तीनों युवक, बिरगहनी गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, बिरगहनी गांव के तीन युवक गौरव केंवट, राहुल सतनामी और एक अन्य PIL में काम करने गए थे, जो तीनों बाइक सवार युवक ड्यूटी खत्म करके वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक बेरियर चौक के रेलवे अंडर ब्रिज के पास लोहे की रॉड से टकराने से बाइक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
टक्कर की वजह से बाइक सवार गौरव केंवट, राहुल सतनामी और एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है. घायल गौरव केंवट, राहुल सतनामी को 108 एम्बुलेंस के EMT पुरुषोत्तम राम, पायलेट गौकरण ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां गंभीर रूप से घायल गौरव केंवट की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल राहुल सतनामी को रेफर किया था. बाद में, घायल तीसरे युवक को भी रेफर किया है.