मुज़फ़्फ़रनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र गांव खांजहापुर मेँ एक मां ने पहले अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मां ने गृह कलेश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. यह घटना खांजहापुर गांव की है.
दरअसल जनपद मुज़फ़्फ़रनगर की नगर कोतवाली की बुढाना पुलिस चौकी इलाके के खांजहापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 30 वर्षीय मां रुक्मणि ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है. रुक्मणि ने पहले अपनी 7 वर्षीय बेटी नायरा और 3 साल की बेटी पीहू को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि, रुक्मणि ने गृह क्लेश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है, रुक्मणि का पति अंकुश एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, बीती रात जब अंकुश ड्यूटी से घर लौटा तो उसे और उसकी मां ओमबीरी को घर का गेट बंद मिला. अंकुश और उसकी मां को लगा कि मन- मुटाव की वजह से रुक्मणि ने गेट बंद किया हुआ है. जिसके चलते अंकुश और उसकी मां पड़ोसियों के घर जाकर सो गए. शुक्रवार सुबह तक भी जब घर का गेट नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ. जिसके बाद फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया. गेट तोड़कर जब वह अंदर दाखिल हुए, तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए, अंदर का नजारा देखने से आस-पास भी हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.