Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक का मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे कर्मचारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की जेब से मिले उसके मोबाइल से बात की तो युवक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मंदीप सिंह के रूप में हुई.युवक के लापता होने की रिपोर्ट हरियाणा के स्थानीय थाने में 6 दिसम्बर को ही दर्ज है.युवक यहां तक कैसे पहुँचा ये एक पहेली बनी हुई है क्योंकि हरियाणा से कोई भी ट्रेन इस रूट पर नही आती है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दे दी है और परिजन मौके के लिए रवाना हो गए है.
दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित जायस और कासिमपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के बीच का है जहाँ देर रात रेलवे कर्मचारी विकास कुमार प्वाइंट मैन आपरेटिंग डिपार्टमेंट से पुलिस को सूचना मिली केएम संख्या 963 के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की
जेब मे मिले मोबाइल को आन किया तभी मृतक की पत्नी ममता सिंह का फोन आया और उन्हें पुलिस ने घटना की जानकारी दी.
मृतक की पत्नी ममता सिंह के मुताबिक पति मंदीप 6 दिसंबर की शाम घर से निकले थे और कहा था कि अभी आ रहा हूँ लेकिन नही आये और मोबाइल भी बंद हो गया. हमने अपने नजदीकी थाना सारन फरीदाबाद में ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतक के माता पिता की कई सालों पहले ही बीमारी के मौत हो गई है मृतक अपनी छोटी बहन अमृत कौर के साथ अपनी बुवा किरनदीप के घर रह रहा था. तीन साल पहले मृतक की शादी ममता सिंह के साथ हुई थी जिसके बाद वह बुवा के घर के बगल स्थित एक कालोनी में किराये पर रहता था और किसी दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.मृतक की बहन अमृत कौर की शादी भी हो चुकी है.मृतक का एक दो वर्ष का बेटा सहज भी है घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मृतक कैसे पहुँचा अमेठी बनी पहेली
मृतक मंदीप सिंह अमेठी कैसे पहुँचा ये एक पहेली बनी हुई है क्योंकि हरियाणा से कोई भी सीधी ट्रेन इस रूट से होकर नही गुजरती है.
एसएचओ ने कहा
पूरे मामले पर जायस थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा कि, रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.