बरेली: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार गुरुवार देर रात सर्दी के मौसम में निराश्रित लोगों का हाल चाल लेने के उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया,खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगो को गाड़ी से पहुंचाया रैन बसेरा,और बांटे कंबल.
जिलाधिकारी सबसे पहले बरेली जंक्शन पहुंचे वहां खुले में सो रहे लोगों का हाल चाल लिया और उन्हें रैन बसेरों की जानकारी दी तथा गाड़ी से रैन बसेरों में पहुंचाया. जिलाधिकारी ने असहाय व बेसहारा लोगों को कंबल वितरण भी किए. जिलाधिकारी इसके बाद सेटेलाईट स्टेण्ड पर पहुँचे और वहाँ स्थित रैन बसेरे का निरिक्षण किया और वहाँ आश्रय लिये हुए लोगों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और जरूरतमंदो को कंबल वितरित किये.
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों कि सूची रेलवे स्टेशन कि जीआरपी पुलिस और बस स्टेण्ड के स्टॉफ को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे जरूरतमंदो को रैन बसेरों कि जानकारी मिल सके और लोग खुले में ना सोयें. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा शहर के समस्त चिन्हित अलाव के स्थानों के साथ साथ समस्त रैन बसेरों में अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए.
रविन्द्र कुमार ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जिले के समस्त रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में कम्बल/रजाईया, गर्म पानी आदि उपलब्ध रहें तथा रैन बसेरों में आने वाले समस्त लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. नगर निगम के जोनल अधिकारीगण अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहते हुए सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को रैन बसेरे में भेजना सुनिश्चित कराए. तथा बेसहारा व असहाय लोगो को कम्बल उपलब्ध कराएं.
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल सहित समस्त संबधित उपस्थित रहे.