बांग्लादेश में लड़कियों का प्रोटेस्ट, गाना बजाया- तेरी आंख्या का वो काजल और फिर…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्टूडेंट प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ये स्टूडेंट लाउड स्पीकर पर गाने बजाकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और उनके विरोध का ये तरीका काफी अनोखा है, जिस वजह से इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है और जो बच्चे प्रोटेस्ट कर रहे हैं वो बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं.

Advertisement

ये स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के वीसी के घर के बाहर लाउड स्पीकर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन स्टूडेंट्स में बड़ी संख्या लड़कियों की हैं, जो प्रोटेस्ट में डांस कर रही हैं. तो जानते हैं आखिर स्टूडेंट्स लाउडस्पीकर के साथ प्रोटेस्ट क्यों कर रही हैं और भारत में ये वीडियो क्यों चर्चा में है.

भारत में क्यों हो रही चर्चा?

पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर भारत में इस वीडियो की चर्चा क्यों है और लोग इसे क्यों शेयर कर रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में प्रोटेस्ट कर रहीं लड़कियां हरियाणवी गानों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में हरियाणवी गाना ‘तेरी आंख्या का काजल’ सुना जा सकता है, जिस वजह से भी इसे भारत में शेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में भी भारत के गानों का जलवा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रदर्शन में लड़कियों ने कई भारतीय गाने बजाए थे.

 

लाउडस्पीकर पर गानों के साथ क्यों हो रहा प्रदर्शन?

हरियाणवी गानों के साथ इस प्रदर्शन की वजह भी काफी मजेदार है, जिस वजह से भी इस प्रोटेस्ट काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि गर्ल्स हॉल के पास लंबे समय से काफी शोर हो रहा था और स्टूडेंट्स ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर वीसी से काफी शिकायत की थी. मगर उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं हो रहा था, ऐसे में गर्ल्स ने प्रोटेस्ट करने का फैसला किया.

ऐसे में स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट का भी अनोखा तरीका अपनाया और वीसी के घर के बाहर भी लाउड स्पीकर बजाना शुरू कर दिया. इस दौरान गर्ल्स ने काफी तेज आवाज में वीसी के घर के बाहर हरियाणवी गाने बजाए और जमकर डांस किया. अब उनके इस प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisements