जशपुर: सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लगया वन चौपाल

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वनमण्डल जशपुर परिक्षेत्र तपकरा के अंकिरा में वन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें सुशासन के एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी भी साझा की गई.

वन चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही वनों के संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया और हाथी विचरण पर जागरूक रहने को कहा गया. प्रबंधकों द्वारा लघु वनोपज के बारे में, वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में भी जानकारी दी गई. अग्नि सीजन में वनों को बचाने एवं किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत पौधा लगाने हेतु जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्रबंध, फड़ मुंशी, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष, विभाग के कर्मचारी उपस्थिति थे.

Advertisements
Advertisement