जशपुर में वनरक्षकों के 66 पदों पर सीधी भर्ती: हाईटेक पद्धति से पारदर्शिता के साथ हो रही दक्षता परीक्षा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में वनमंत्री एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वनमण्डल विभाग जशपुर के द्वारा 66 पदों के विरुद्ध वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 11 से 18 दिसम्बर 2024 तक रणजीता स्टेडियम में किया जा रहा है.

वन विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि फिजिकल परीक्षा हेतु 100 अंक निर्धारित है. जिसमें 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक खेल का आयोजन निर्धारित किया गया है. प्रतिदिन 2500 अभ्यर्थियों को फिजिकल हेतु निर्धारित करते हुए समय दिया गया है. उपरोक्त आयोजन हेतु टाइमिंग टेक हैदराबाद की कम्पनी के माध्यम से सुशासित, पारदर्शिता के साथ, पूर्ण प्रमाणित एवं सुरक्षित लेजर पद्धति तथा चिप के माध्यम से 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक खेल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार का मैन्यूअल पद्धति का उपयोग न करते हुए हाईटेक पद्धति के द्वारा किया जा रहा है, जिससे किसी प्रकार का चूक की संभावना नहीं है. उपरोक्त पद्धति से कार्यक्रम कराने पर अभ्यर्थियों में शासन एवं प्रशासन के प्रति उत्साह देखा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement