मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि ऐसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं हो. इस साल जनवरी में मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खी आ गई थी.
मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर (Moosa Zameer) का भारत दौरा चर्चा में बना हुआ है. इस दौरे पर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से द्विपक्षीय मामलों पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर भी सफाई दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कहा कि आपने देखा होगा कि हमने तभी कहा था कि ये सरकार का रुख नहीं है और हमारा मानना था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. सोशल मीडिया पर इसे लेकर गलतफहमी फैलाई गई. मालदीव और भारत की सरकारें समझती हैं कि क्या हुआ था और अब हम उससे काफी आगे बढ़ गए हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1788528569229934691?t=kU4RTy-chA_Ih58DMKhMlA&s=19
मूसा जमीर ने हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि ऐसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं हो. बता दें कि इस साल जनवरी में मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खी आ गई थी. हालांकि, इन तीनों मंत्रियों को मालदीव सरकार ने निलंबित कर दिया था.
इससे पहले मालदीव के पर्यटन मंत्री ने भारतीय पर्यटकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मालदीव आने को कहा था.
मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैजल ने हाल ही में कहा था कि हमारी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करना चाहती है. हमारे लोग और हमारी सरकार मालदीव आने वाले भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. मैं पर्यटन मंत्री के रूप में भारतीयों से कहना चाहता हूं कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मालदीव आएं. हमारी अर्थव्यवस्था दरअसल पर्यटन पर ही निर्भर है.
बता दें, पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी से अप्रैल में मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या में 42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. भारतीय पर्यटकों के लिए मालदीव काफी पसंदीदा जगह थी. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या कम हो गई. पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच 42,638 भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की यात्रा की. जबकि, पिछले साल इन्हीं चार महीनों में 73,785 भारतीय पर्यटक मालदीव पहुंचे थे.