अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आए जहां मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई।हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. पिकअप पटना से मजदूरों को लेकर जयपुर जा रही थी.
दरसअल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित किलोमीटर संख्या 57.3 पासिन पुरवा मजरे हुसैनपुर के पास का है जहाँ आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की सुरक्षा टीम ने सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बाजार शुकुल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि चार घायलो का इलाज चल रहा है. राजस्थान जयपुर के चंदवाजी के रहने वाले पिकअप चालक दमोतीलाल शर्मा इसी गांव के शंकर लाल,भंवरलाल, लोकेश और मालीराम के साथ पटना से घर जा रहे थे. रास्ते मे बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में पांच लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मालीराम को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसओ ने कहा
बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों घटना की जानकारी दे दी गई है.उनके आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. घायल चालक के मुताबिक सभी रोड पर पटृटी पेंट करने का काम करते थे और मजदूरी करके जा रहे थे.