छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे कन्हैई राम रघुवंशी ने सुबह 10:30 बजे कमरे में अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े. उन्हें जमीन पर लहू दुकान देख उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अभी तक आत्महत्या के करने का खुलासा नहीं हो सका है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दे कि कन्हैया राम रघुवंशी रोजाना की तरह सुबह अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे. अचानक 10:30 बजे करीब वह पहली मंजिल स्थित अपने कमरे में चले गए. कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल ऊपर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. जैसे ही अंदर जाकर देखा उनका शरीर लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था. देखकर सबके होश उड़ गए. परिजनों में मातम पसर गया. आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची है. प्रारंभिक जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
विभिन्न पदों पर रहे
कन्हैया राम रघुवंशी भाजपा के वरिष्ठ नेता है वह भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर रहे हैं इसके बाद वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष बने हैं. साथ ही प्रदेश के संगठन के मुख्य पदों पर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के 10 साल तक अध्यक्ष रहे रघुवंशी अपने निर्विवाद छवि के लिए जाने जाते थे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के बीच में काफी लोकप्रिय थे घटना की. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नेता और उनके जानने वाले घटना स्तर पर पहुंच गए घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. रघुवंशी की आत्महत्या ने सभी को हैरान कर दिया, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.