Left Banner
Right Banner

ट्रेन में मौत भरा सफर : तबियत बिगड़ने से यात्री की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इटावा :  जिले में एक यात्री की ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना भरथना रेलवे स्टेशन की है, जहां दिल्ली से ऊंचाहार के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 14217 में यात्रा कर रहे एक यात्री की तबियत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

घटना के अनुसार, जैसे ही ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर पहुंची, यात्री की हालत खराब हो गई. इस दौरान, ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक (टीटी) ने उसे नशेड़ी समझकर उसे ट्रेन से उतार दिया, जबकि वह गंभीर स्थिति में था और उसे तत्काल इलाज की आवश्यकता थी. यह लापरवाही यात्रियों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हुई.

 

यात्री की अचानक से तबियत बिगड़ी और मौत की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृतक यात्री की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और यह भी नहीं पता चला है कि वह कहां से और कहां के लिए यात्रा कर रहा था.

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में टीटी की लापरवाही सामने आई है, लेकिन मामले की और गहराई से पड़ताल की जा रही है.

Advertisements
Advertisement