Left Banner
Right Banner

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : धान खरीदी केंद्र में पाई गई अनियमितता, कलेक्टर ने की प्रभारी पर कार्रवाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी हटा दिया गया है. कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई थी. जिसके बाद मामले में कलेक्टर साहू ने नाराजगी जताई थी.साथ ही इस पर एक्शन लेते हुए प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.

दरअसल, नगर पंचायत पवनी में स्थित धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को हटा दिया गया है. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने धान खरीदी केंद्र पवनी का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान किसानों से 40.600 किलो से अधिक धान की खरीदी किया गया था. साथ ही प्रति बोर में धान की मात्रा अधिक पाई गई थी. इसके अलावा अमानक और गुणवत्ता विहीन धान की भी खरीदी कर लिया गया था.

 

 

अनियमितता के चलते की गई कार्रवाई

धान खरीदी के दौरान हुई अनियमितता के चलते कलेक्टर साहू ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने प्राधिकृत अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद दिए हुए निर्देश का पालन करते हुए कृषि सख्त सहकारी समिति मर्यादित पवनी के धान खरीदी प्रभारी रामेश्वर कुमार साहू को हटा दिया गया.

Advertisements
Advertisement