Uttar Pradesh: अज्ञात नंबर से सुघर सिंह पत्रकार व उनके पुत्र को गोली मारने व बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh: इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को शुक्रवार /शनिवार की रात 11:48 बजे से 12:07 बजे तक एक नंबर से तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार गंदी-गंदी गाली गोली मारने, व बम से उड़ाने, बेटे को गोली मारने की धमकी दी गई। सुघर सिंह पत्रकार द्वारा इस संबंध में थाना सैफई पुलिस को शिकायत की गई थी. थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

सैफई के सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कल रात्रि वह अपने घर पर मौजूद थे इस दौरान 11: 48 बजे 12:07 बजे तक मोबाइल नंबर 6266802365 से मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने अनर्लग्न बातचीत करते हुए झूठे आरोप लगाते हुए गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी दी और बोला मैं काफी दिनों से तेरी रेकी कर रहा हूं लेकिन तू हर बार बच जाता है, तुझे मारने का कई बार हमने प्रोग्राम बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली. 2025 तक तुझे गोली मार दूंगा और तेरे लड़के की भी हत्या कर दूंगा, तुझे ऐसी चोट दूंगा जो तू जिंदगी भर याद रखेगा, इसके अलावा आरोपी ने बम से उड़ाने की भी सुघर सिंह पत्रकार को धमकी दी.

उक्त घटना के बाद सुघर सिंह पत्रकार द्वारा डीजीपी कंट्रोल रूम, डायल 112, एसएसपी इटावा, थाना सैफई पुलिस को सूचना दी. रात्रि में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमकी देने बाले को फोन किया लेकिन फोन नही उठा. शनिवार को सुघर सिंह पत्रकार के द्वारा थाना सैफई में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मुकदमे की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज मोहन वीर द्वारा की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement