धमतरी: सोशल मीडिया समेत वेबसाइट में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बताया गया कि आरोपी मो.इरफान उर्फ साहिल निवासी मोवा रायपुर के द्वारा 28 अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया वेबसाइट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था।जिस पर कोतवाली पुलिस ने अक्टूबर 2023 को आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वही कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी।पुलिस द्वारा आरोपी के आईपी एड्रेस ट्रेस कर मोबाईल नंबर निकाला। इस दौरान आरोपी मो.इरफान को कोतवाली पुलिस ने 14 दिसंबर शनिवार को ग्रिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि ऑनलाइन साइट व अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाती है।