Uttar Pradesh: इटावा में एक बार फिर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक गुमशुदा बच्चे को ढूंढ कर उसके परिवार से मिलवाया, जिससे परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई. यह अभियान इटावा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों को उनके परिवार से मिलवाना है.
सड़क पर मिला रोता हुआ बच्चा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसराहार इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सड़क पर एक रोता हुआ बच्चा दिखाई दिया. पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की और उसे प्यार से शांत किया. बच्चे ने अपना नाम विमलेश और पिता का नाम अजय पाल बताया. उसने यह भी बताया कि वह कन्नौज जिले के भीलमपुर गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 8 साल है.
बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया
पुलिस ने तुरंत बच्चे को उसके गांव भीलमपुर ले जाने का निर्णय लिया. वहां पुलिस ने गांववालों से पूछताछ की और पता चला कि बच्चे का चाचा अजय कुमार गांव में रहता है. पुलिस ने बच्चे को उसके चाचा के सुपुर्द किया, जिससे बच्चे को अपने परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई.
पुलिस की सराहनीय भूमिका
विमलेश को उसके परिवार से मिलवाकर पुलिस ने एक और सफल ऑपरेशन मुस्कान पूरा किया. बच्चे के परिवार ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया. पुलिस ने यह भी कहा कि वे हमेशा जनता की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और ऐसे मामलों में सक्रिय रूप से काम करते हैं, ताकि बिछड़े परिवारों को फिर से मिलवाया जा सके. इस दौरान थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद, उप निरीक्षक जगराम सिंह और पूरी टीम मौजूद थी.