Uttar Pradesh: सहारनपुर के रामनगर मल्हीपुर रोड पर दिनदहाड़े चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय के बाहर खड़ी होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 (रेड कलर) बाइक को चोरों ने शातिर तरीके से चुरा लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. बाइक चोरी की घटना 13 दिसंबर की है. लगभग डेढ़ बजे शातिर चोर बाइक चुरा ले गए. चोरी के मामले में 4 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक युवक सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी के ऑफिस के बाहर पहुंचता है और अपनी बाइक खड़ी करता है. फिर पीछे की ओर टहलते हुए जाता है. वहां खड़ी बाइक में चाभी लगाने का दिखावा करता है. फिर थोड़ी देर के लिए कहीं चला जाता है.