वाराणसी गेस्ट हाउस में संदिग्ध मौत: अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव,साथी लापता

वाराणसी : सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाईन की तीसरी गली स्थित गेस्ट हाउस रोजेज इन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद सिगरा पुलिस व एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिलशाद डिब्रूगंज सोनभद्र अनपरा का रहने वाला बताया जाता है. दिलशाद के साथ इसका एक करीबी नंदन विगत 13 दिसंबर से आकर गेस्ट हाउस में रुके थे आज 15 दिसंबर को यह होटल को छोड़कर जाने वाले थे.दिलशाद का करीबी दोस्त नंदन सुबह से ही गेस्ट हाउस से बाहर निकल चुका था.

 

गेस्ट हाउस मैं रुके हुए दिलशाद के रूम का दरवाजा खुला हुआ था काफी लंबे समय तक किसी तरह की आहट न मिलने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के द्वारा गेस्ट हाउस के दरवाजे को मौके पर जाकर खोला गया जिससे उपरांत कमरे के अंदर दिलशाद अर्धनग्न व्यवस्था में बेड पर पड़ा हुआ दिखाई पड़ा इसके बाद गेस्ट हाउस के मैनेजर के द्वारा नजदीकी थाने मे सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद सिगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. मौके पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना स्थल का मुयाना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक कमरे के अंदर बेड पर अर्धनग्न अवस्था में सोया हुआ था व नाक से  काफी ब्लड निकला हुआ दिखाई पड़ा, एसीपी गौरव कुमार ने कहां की मामला काफी संजीदा है जांच की जा रही है.मृतक के साथ ठहरा हुआ व्यक्ति लापता होने की वजह से पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि प्रथम दृश्या कमरे के अंदर शराब की बोतल मिलने से यह लगता है कि अधिक शराब के सेवन से ब्रेन हेमरेज होने की संभावना जताई जा सकती है.

 

Advertisements
Advertisement