गोल-गोल घूम रहे झूले में फंसी लड़की की चोटी,चमड़ी समेत उखड़े सिर के बाल

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रविवार को 13 साल की बच्ची मेला झूमने के लिए पहुंची थी. लेकिन यहां झूला झूलने के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो ताउम्र याद रखेगी. झूला झूलने के दौरान लड़की की चोटी झूले में फंस गई. फिर एक ही झटके में उसके सिर की चमड़ी समेत सारे बाल उखड़ गए. घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र की है.

यहां कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में 6 से सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन चल रहा है. रविवार को इसका भंडारे के साथ समापन हुआ. यहां मेला लगा हुआ है. मेले में 13 साल की बच्ची चाहत परिजनों के साथ पहुंची थी. इस दौरान वो एक झूले पर बैठी. झूला झूलते वक्त बच्ची की चोटी झूले में फंस गई. फिर एक ही झटके में चमड़ी समेत सिर के सारे बाल उखड़ गए.

घटना के बाद बच्ची दर्द के कारण चीखने लगी. गंभीर घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. बच्ची की हालत नाजुक है.

भिंड में बच्ची की हुई थी मौत

 

तीन महीने पहले भिंड में ऐसी ही घटना हुई थी. गोरमी के रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आइन, छोटी बहन इनाया को मेले में ले गई थी. आइन की सहेलियां भी उसके साथ थीं. सभी ब्रेक डांस झूला झूल रही थीं, बच्ची आइन की गोद में थी, जो उसके हाथ से छूटकर गिर गई. परिजन बच्ची को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement