हरदोई : 6 महीने से लापता युवक का गन्ने के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप

हरदोई: शाहाबाद थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कंकाल के पास मिले कपड़ों से उसकी शिनाख्त हुई. बताया गया कंकाल एक युवक का है, जो 6 महीने से लापता था. पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एएसपी ने कहा कि DNA टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद स्थित स्पष्ट होगा कि शव किसका है.

शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर स्थित मुरली के गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने एक कंकाल देखा. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई, कंकाल के पास मिले कपड़ों से उसकी शिनाख्त राजकुमार पुत्र भगवान शरण प्रजापति के रूप में हुई है.

बताया गया युवक बीती 26 जून से लापता था, जिसकी 17 जुलाई को गुमशुदगी भी थाने में दर्ज गई थी. सोमवार को भगवान शरण के गन्ने के खेत के पास मुरली के गन्ने के खेत में उसका भतीजा गन्ना छीलने गया था, तभी उसकी नजर वहां पड़े कंकाल पर गई.

राजकुमार के भाई ने बताया कि उसका भाई बीते लगभग 2 साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. कुछ महीने पहले वो अचानक गायब हो गया. आज उसके चाचा का बेटा गन्ना छीलने गया तो उसने कंकाल को देखा है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कपड़ों के आधार पर परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त की है. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा जिससे स्पष्ट होगा कि कंकाल राजकुमार का है अथवा नहीं. पुलिस अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement