सहारनपुर : ट्रैक्टर-ट्राली से चढ़ाकर की थी महिला की हत्या, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे…

सहारनपुर : सहारनपुर थाना नकुड़ गांव टाबर में खनन माफिया द्वारा महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से चढ़ाकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी काला पुत्र मामूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी यमुनानगर के पभारी गांव का रहने वाला है. ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है. वारदात में नामजद उसके तीन भाई अभी फरार चल रहे हैं.

 

बता दें कि शुक्रवार रात टाबर गांव निवासी जगदीप पुत्र जयदेव घर के पास ही रास्ते पर प्लास्टिक का पाइप डालकर खेत में पानी दे रहा था. इसी दौरान काला अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां पहुंचा और पाइप पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने लगा. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

 

Advertisements
Advertisement