गिरिडीह में सड़क हादसा: सफाई कर्मी की बाइक को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय के समीप सोमवार की शाम एक कार और बाइक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल गया.

इस दौरान घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला निवासी कृष्णा हाड़ी के रूप में की गई. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल भिजवाया.

मिली जानकारी के अनुसार घायल कृष्णा हाड़ी नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस के द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement