गुजरात के पालनपुर के ताजपुरा इलाके में 27 साल की एक युवती ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान राधा के तौर पर हुई है. आत्महत्या से पहले उसने दो वीडियो और कुछ रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में बनाई. इनमें उसने अपने प्रेमी को संबोधित करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह हमेशा खुश रहे.
राधा ने अपने वीडियो में कहा कि मुझे माफ कर देना. मैं तुम्हें बिना बताए यह कदम उठा रही हूं. तुम हमेशा खुश रहना और शांति से शादी कर लेना. तुम खुश रहोगे, तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी. अगर तुम दुखी हुए तो मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी. मैं घर और कलेश से थक गई हूं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
राधा और उसकी बहन पालनपुर में अकेली रहती थीं और ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. सोमवार सुबह राधा अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. बहन ने जब देखा तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस को जांच के दौरान लड़की के मोबाइल से दो वीडियो और एक सुसाइड नोट मिला है. पहला वीडियो 57 सेकेंड और दूसरा 114 सेकेंड का है. पुलिस के अनुसार, वीडियो में लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. पालनपुर पश्चिम पुलिस ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका की बहन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं.)