Vayam Bharat

बाइक पर बैठे-बैठे आया हार्टअटैक, 42 साल के शख्स की हो गई मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को बाइक पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक की पहचान 42 वर्षीय उदय सिंह राजपूत के तौर पर हुई है, जो मलेरिया विभाग में सुपरविजन फील्ड वर्कर के रूप में कार्यरत था. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि उदय सिंह अपनी बाइक के पास खड़े थे. तभी वो बेसुध होकर नीचे गिर गए.

Advertisement

थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि रात करीब 9 बजे कोठीबाजार के मोती वार्ड स्थित ग्राउंड से सूचना मिली कि एक शख्स बाइक से अचेत अवस्था में गिर पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी जेब में रखे मोबाइल पर कॉल आते देखा. फोन रिसीव करने पर उनकी पत्नी ने उनकी पहचान उदय सिंह राजपूत के रूप में की.

बाइक के पास खड़े युवक को आया हार्ट अटैक

परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक मलेरिया विभाग में कार्यरत था

जानकारी के मुताबिक, उदय सिंह मलेरिया विभाग में सुपरविजन फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत थे. उनका एक बेटा है और उनके पिता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. इस घटना से परिवार और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हार्ट अटैक जैसी आकस्मिक घटनाओं को लेकर लोगों में चिंता और डर बढ़ा दिया है.

Advertisements